LIC AAO 28-Aug-2021 Shift 1 Solved Paper HM

Show Para  Hide Para 
Question Numbers: 24-28
निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक बैंक में आठ व्यक्ति: E, F, G, H, I, J, K, और L विभिन्न पदों पर: MD, GM, AGM, DGM, प्रबंधक, AM, PO, और क्लर्क उच्च से निचले पदों पर है। I और L के बीच तीन पद हैं। E और K, जो E से कनिष्ठ है, के बीच चार पद हैं। J और H के बीच दो पद हैं। G, H से दो पद वरिष्ठ है, जो K से वरिष्ठ है। J बैंक में क्लर्क नहीं है। F, बैंक में कम से कम चार व्यक्तियों से वरिष्ठ है। न तो L और न ही I क्लर्क हैं।
© examsnet.com
Question : 26
Total: 100
Go to Question: