LIC AAO 28-Aug-2021 Shift 1 Solved Paper HM

Show Para  Hide Para 
Question Numbers: 29-33
निर्देश: दी गयी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात मित्र : A, B, C, D, E, F और G को विभिन्न रंग- पीला, काला, नीला, लाल, हरा, सफ़ेद और बैंगनी पसंद हैं और वे अपने पसंदीदा रंग के ड्रेस विभिन्न दुकान- P, Q, R, S, T, U और V से खरीदते हैं।
B, दुकान Q या R से ड्रेस नहीं खरीदता है और उसे सफ़ेद रंग पसंद है। D, दुकान V से ड्रेस खरीदता है और वह ड्रेस नीले या लाल रंग की नहीं है। F, दुकान P से हरे रंग की ड्रेस खरीदता है। C और E क्रमशः दुकान T और U से ड्रेस खरीदते हैं और वे ड्रेस क्रमशः काले और पीले रंग के हैं। G को नीला रंग पसंद नहीं है। लाल रंग की ड्रेस दुकान Q से नहीं खरीदी गयी है।
© examsnet.com
Question : 29
Total: 100
Go to Question: