Show Para
Question Numbers: 27-31
निम्नलिखित गधांश को ध्यान से पढ़िए तथा प्रश्न के उत्तर इस गधांश के आधार पर ही दीजिए |
प्रत्येक राष्ट्राभिमानी के हृदय में अपने देश, अपने देश की संस्कृति तथा भाषा के प्रति प्रेम और अभिमान सहज ही होता है| वह अपने राष्ट्र, अपनी जन्मभूमि और राष्ट्रभाषा के लिए प्राणों का उत्सर्ग करने को सदैव तत्पर रहता है | जिस देश के निवासियों के हृदय में यह उत्सर्ग भावना नहीं होती वह राष्ट्र, पराधीन होकर अपनी सुख-शान्ति और समृद्धि सदा के लिए खो बैठता है| देशभक्ति और सार्वजानिक हित के बिना राष्ट्रीय महत्ता का अस्तित्व ही नहीं रह सकता | यह भावना उसे इस बात का प्रयत्न करने को प्रेरित करती है कि वह अन्याय से दुर्बलों की रक्षा कर अनऔचित्य का निवारण करे, धर्म पर स्थिर रहे और न्याय के लिए लडे | समाज को हानि पहुँचाकर अनुचित लाभ उठाना एकदम अस्वीकार कर दे, अपने समाज के प्रति कर्तव्य के मुख मोड़कर उसे धोखा न दे|
निम्नलिखित गधांश को ध्यान से पढ़िए तथा प्रश्न के उत्तर इस गधांश के आधार पर ही दीजिए |
प्रत्येक राष्ट्राभिमानी के हृदय में अपने देश, अपने देश की संस्कृति तथा भाषा के प्रति प्रेम और अभिमान सहज ही होता है| वह अपने राष्ट्र, अपनी जन्मभूमि और राष्ट्रभाषा के लिए प्राणों का उत्सर्ग करने को सदैव तत्पर रहता है | जिस देश के निवासियों के हृदय में यह उत्सर्ग भावना नहीं होती वह राष्ट्र, पराधीन होकर अपनी सुख-शान्ति और समृद्धि सदा के लिए खो बैठता है| देशभक्ति और सार्वजानिक हित के बिना राष्ट्रीय महत्ता का अस्तित्व ही नहीं रह सकता | यह भावना उसे इस बात का प्रयत्न करने को प्रेरित करती है कि वह अन्याय से दुर्बलों की रक्षा कर अनऔचित्य का निवारण करे, धर्म पर स्थिर रहे और न्याय के लिए लडे | समाज को हानि पहुँचाकर अनुचित लाभ उठाना एकदम अस्वीकार कर दे, अपने समाज के प्रति कर्तव्य के मुख मोड़कर उसे धोखा न दे|
Go to Question:
More Free Exams:
- APPSC Previous Papers
- BPSC CCE Exam Previous Papers
- Chhattisgarh State PSC Previous Papers
- Jharkand PSC Exam Previous Papers
- Kerala PSC Exam Practice Papers
- Kerala PSC VEO Exam Practice Papers
- Maharastra PSC Exam Practice
- MPPSC Exam Previous Papers
- OPSC Exam Previous Papers
- OPSC OAS Exam Previous Papers
- Tamil Nadu PSC Exam Practice
- Telangana PSC Exam Practice
- UPPSC Exam Previous Papers
- WBPSC Exam Previous Papers