छत्तीसगढ़ के सभी श्रेणी के चूना पत्थर का लगभग 9000 मिलियन टन का भण्डार उपलव्ध है जो राष्ट्रीय भण्डार का 5.15% है तथा 2014−15 में देश के चूना पत्थर उत्पादन में छत्तीसगढ़ का लगभग 7.21% योगदान रहा। छत्तीसगढ़ में चूना पत्थर कड़प्पा शैल समूहों के निक्षेपों में पाया जाता है। चूना पत्थर का उपयोग सीमेंट उद्योग, चूना बनाने, लौह संयंत्रों के लिए होता है। राज्य में 9 बड़े एवं 12 छोटे सीमेंट संयंत्र है तथा छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले (तिल्दा, मांढर , बैकुण्ठ)से चूना पत्थर का सबसे अधिक उत्पादन होता है।