छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति समूह की घोषित संख्या 42 है। इनकी जनसंख्या प्रदेश की जनसंख्या का 30.62% है। छत्तीसगढ़ राज्य में 5 विशेष पिछड़ी जनजातियाँ निवास करती है, जो निम्नानुसार है- 1. बैगा- कवर्धा, मुंगेली, बिलासपुर 2. पहाड़ी कोरवा- कोरवा , सरगुजा, बलरामपुर, रायगढ़, रायपुर 3. बिरहार - जशपुर 4. कमार- गरियाबंद एवं धमतरी 5. अबूझमाड़िया- नारायणपुर राज्य शासन द्वारा वर्ष 2002−03 में पण्डों तथा भुंजिया जनजातियों को विशेष पिछड़ी जनजातियों के समतुल्य मानते हुए इनके लिए पृथक अभिकरण क्रमशः सूरजपुर तथा गरियाबंद जिले में गठित किये गए है।