भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम दर्जे के उद्यम देश के सकल घरेलू उत्पादन में 8% का योगदान देते हैं। (कुल इकाईयाँ लगभग 4 करोड़) इनकी विनिर्माण उत्पादन में 45% की भागीदारी है तथा देश के कुल निर्यात में 40% की भागीदारी (विनिर्माण निर्यात में - 45% है। ये भारत के लगभग 8 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं (सबसे ज्यादा कृषि क्षेत्र रोजगार प्रदान करता है ), जो कि भारत में दूसरे स्थान पर रोजगार प्रदाता क्षेत्र है। इसी क्षेत्र के वस्त्र उद्योग द्वारा प्रश्न में दिए गए विकल्पों से तुलना के आधार पर सबसे ज्यादा रोजगार प्रदान किये जाते हैं।