▪ यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल हम्पी में स्थित विरुपाक्ष मंदिर का निर्माण देव राय II के शासनकाल के दौरान बनाया गया था। ▪ उनके शासनकाल (1424-1446) को दक्षिण भारत के इतिहास में विशेष रूप से कर्नाटक में स्वर्ण युग माना जाता है। ▪ हरिहर I और बुक्का ने संगम राजवंश की स्थापना की।