LIC AAO 4-May-2019 Shift 2 Solved Paper HM

Show Para  Hide Para 
Question Numbers: 12-14
निर्देशः निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और अनुसरण करने वाले प्रश्नों के उत्तर दीजिएः
कुछ व्यक्ति एक पंक्ति में उत्तर के सम्मुख बैठे हैं। Z के दाईं ओर उतने ही व्यक्ति हैं जितने Z के बाईं ओर हैं। Y, U के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर है जोकि पंक्ति के किसी एक छोर से चौथे स्थान पर बैठा है। T पंक्ति के किसी एक छोर पर बैठा है। T और W के बीच पांच व्यक्ति बैठे हैं। X, T और W के ठीक बीच में बैठा है। W और Z के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। Y पंक्ति के किसी भी छोर पर नहीं बैठा। Y और V के बीच उतने ही व्यक्ति बैठे हैं जितने W और Y के बीच बैठे हैं।
© examsnet.com
Question : 13
Total: 100
Go to Question: