LIC AAO 4-May-2019 Shift 2 Solved Paper HM
Show Para
Question Numbers: 15-19
निर्देश: दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति P,Q,R,S,T,U,V और W एक गोलाकार मेज के चारो और बैठें हैं और सभी केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है। V जो केंद्र की ओर उन्मुख है, S के बाएँ से दूसरे स्थान पर है और U के दाहिनी तरफ है। P, U के सामने और S, U के आसन्न नहीं बैठा है। R, U के बाएँ से तीसरा स्थान पर बैठा है। Q, P के दाएँ से दूसरे स्थान पर है परंतु वह V के दाएँ से तीसरे स्थान पर नहीं है। T, S और V के मध्य में बैठा है लेकिन R का पड़ोसी नहीं है। बैठे हुए कोई भी तीन क्रमागत व्यक्ति ना तो केंद्र की ओर उन्मुख हैं और न ही केंद्र के विपरीत उन्मुख हैं। यदि दो व्यक्ति एक ही दिशा की ओर उन्मुख है, तो या तो वे केंद्र की ओर उन्मुख होंगे या केंद्र के विपरीत उन्मुख होंगे। यदि दो व्यक्ति विभिन्न दिशाओं की ओर उन्मुख है तो पहला केंद्र की ओर उन्मुख और दूसरा केंद्र के विपरीत उन्मुख होगा।
निर्देश: दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति P,Q,R,S,T,U,V और W एक गोलाकार मेज के चारो और बैठें हैं और सभी केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है। V जो केंद्र की ओर उन्मुख है, S के बाएँ से दूसरे स्थान पर है और U के दाहिनी तरफ है। P, U के सामने और S, U के आसन्न नहीं बैठा है। R, U के बाएँ से तीसरा स्थान पर बैठा है। Q, P के दाएँ से दूसरे स्थान पर है परंतु वह V के दाएँ से तीसरे स्थान पर नहीं है। T, S और V के मध्य में बैठा है लेकिन R का पड़ोसी नहीं है। बैठे हुए कोई भी तीन क्रमागत व्यक्ति ना तो केंद्र की ओर उन्मुख हैं और न ही केंद्र के विपरीत उन्मुख हैं। यदि दो व्यक्ति एक ही दिशा की ओर उन्मुख है, तो या तो वे केंद्र की ओर उन्मुख होंगे या केंद्र के विपरीत उन्मुख होंगे। यदि दो व्यक्ति विभिन्न दिशाओं की ओर उन्मुख है तो पहला केंद्र की ओर उन्मुख और दूसरा केंद्र के विपरीत उन्मुख होगा।
© examsnet.com
Question : 19
Total: 100
Go to Question: