जिन परमाणुओं में समान द्रव्यमान संख्या होती हैं लेकिन अलग-अलग परमाणु संख्याएँ होती हैं उन्हें आइसोबार कहा जाता है। ● चूंकि आइसोबार में समान द्रव्यमान संख्या होती है, इसलिए इनमें से प्रत्येक के नाभिक में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की संख्या बराबर होती है। ● एक नाभिक या तो एक प्रोटॉन है या फिर न्यूट्रॉन, जिसे परमाणु नाभिक के घटक के रूप में जाना जाता है। ● किसी दिए गए तत्व के सभी समस्थानिकों में प्रोटॉन की समान संख्या होती है लेकिन प्रत्येक परमाणु में अलग-अलग संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं। ● वे परमाणु जिनके नाभिक में न्यूट्रॉन की संख्या बराबर लेकिन प्रोटॉन की संख्या अलग-अलग होती है, आइसोटोन कहे जाते हैं। इनके परमाणु क्रमांक और परमाणु भार भिन्न-भिन्न होते हैं परंतु न्यूट्रॉन की संख्या समान होती है।