(4) जर्मन मेडिकल बैक्टीरियोलॉजिस्ट रॉबर्ट कोच को जीवाणु विज्ञान का पिता (Father of Bacteriology) माना जाता है। 1876 में एंश्रेक्स बैसिलस की उनकी खोज ने मेडिकल बैक्टीरियोलॉजी का द्वार खोल दिया । कोच को 1905 में तपेदिक पैदा करने वाले जीवाणु की खोज के लिए फिजियोलॉजी या मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।