(2) काकरापार परमाणु ऊर्जा संयन्त्र, भारत का एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र है जो गुजरात के व्यारा नगर के समीप स्थित है। यहाँ पर 220 मेगावाट क्षमता के दो परमाणु रिएक्टर हैं, जो दाबानुकूलित भारी जल रिएक्टर हैं। इसकी पहली ईकाई (KAPS-1) 3 सितम्बर, 1992 को क्रान्तिक (critical) हुई थी तथा 1993 से वाणिज्यिक स्तर पर विद्युत उत्पादन आरम्भ हो गया था। दूसरी इकाई (KAPS- 2) जनवरी 1995 में क्रांतिक हुई और 1 सितम्बर, 1995 से वाणिज्यिक स्तर पर विद्युत उत्पादन आरम्भ हो गया।