(1) जिस मुद्रा की आपूति की तुलना में मांग लगातार अधिक होती है। वह मुद्रा दुलभ मुद्रा कहलाती है। इस प्रकार की मुद्रा का प्रयोग केवल अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में ही होता है। अथात् इस मुद्रा को आसानी से पूरी दुनिया में बदला जा सकता है। हालांकि कुवैती दिनार कुवैत की आधिकारिक मुद्रा है, यह अन्य मुद्राओं के साथ व्यापार योग्य नहीं है।