(4) एलीफेंटा की गुफा, महाराष्ट्र ( 1987 ), हुमायूँ का मकबरा दिल्ली ( 1993 ) और रानी की वाव, पाटन, गुजरात (2014) भारत में विश्व धरोहर सूची में शामिल हैं। भारत में 38 विश्व धरोहर स्थल स्थित हैं। 1591 में निम्मित चारमीनार हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित एक स्मारक और मस्जद है।