RRB RPF एवं RPSF SI परीक्षा 19 Dec 2018 Shift 1

© examsnet.com
Question : 57
Total: 120
इस प्रश्न में कथन और उससे संबंधित दो निष्कर्ष I और II के रूप में दिये गए हैं। आपको कथनों में दी गयी बातों को सच मानना है, फिर एक साथ दोनों निष्कर्षों पर विचार करें और तय करें कि उनमें से कौन सा किसी भी संदेह से परे कथनों में दी गई जानकारी का तर्कसंगत रूप में अनुसरण करता है।
कथन : " निक ने अपनी कंपनी का नया उत्पाद लॉन्च किया है। यदि आप कम कीमत चुकाना चाहते हैं, तो उसका उत्पाद खरीदें।"
निष्कर्ष :
I. उत्पाद का मूल्य किफायती होना चाहिए।
II. उत्पाद की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए।
निम्नलिखित विकल्पों में सबसे उपयुक्त एक का चयन कीजिए :
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) या तो निष्कर्ष I अथवा II अनुसरण करता है
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
(E) I और II दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
Go to Question: