(3) पृष्ठ तनाव (Surface tension) किसी द्रव के सतह या पृष्ठ का एक विशिष्ट गुण है। दूसरे शब्दों में, पृष्ठ-तनाव के कारण ही द्रवों का पृष्ठ एक प्रकार की प्रत्यास्थता (इलास्टिक का गुण प्रदर्शित करता है। पृष्ठ तनाव के कारण ही पारे की बूँद, गोल आकार धारण कर लेती है न कि अन्य कोई रूप (जैसे घनाकार)। पृष्ठ तनाव के कारण द्रव अपने पृष्ठ (सतह) का क्षेत्रफल न्यूनतम करने की कोशिश करते हैं। इसे सूत्र द्वारा दिया गया है : पृष्ठ तनाव = बल/लंबाई