(2) पुणे सार्वजनिक सभा ब्रिटिश भारत में एक सामाजिक संगठन था जो 1870 में एसएच चिप्लुंकर, गणेश वासुदेव जोशी, महादेव गोविंद रानाडे और अन्य लोगों द्वारा महाराष्ट्र में पुणे में गठित किया गया था। यह सरकार और लोगों के बीच और किसानों के कानूनी अधिकारों को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।