RRB RPF एवं RPSF SI परीक्षा 19 Dec 2018 Shift 1

Show Para  Hide Para 
निर्देश (5253): इन प्रश्नों में एक गद्यांश और उससे संबंधित एक कथन दिया गया है।
गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढिए और उसके आधार पर कथन की समीक्षा कीजिए। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि अगले वर्ष 7 प्रतिशत तक पहुंच सकती है क्योंकि सरकार की नीतियां 2019 के आम चुनावों से पहले के आखिरी साल में देश के गाँवों की बद्तर ग्रामीण हालातों की ओर ज्यादा ध्यान देने वाली हैं।
एसोचैम ने आगामी वर्ष की अपनी रिपोर्ट में कहा है, "2017-18" की दूसरी तिमाही की 6.3% सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि की तुलना में सितम्बर 2018 की अंतिम तिमाही तक आथिक विस्तार 7% तक पहुँच सकता है, जबकि अगले वर्ष की दूसरी छमाही में मुद्रास्फीति 4 से 5.5 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है, जिसके साथ मॉनसून एक महत्वपूर्ण अबोध्य है।"
© examsnet.com
Question : 52
Total: 120
Go to Question: