दिये गए विकल्पों में से ‘उसकी आँखों से आँसू बह रहा था’ अशुद्ध रूप है। अन्य विकल्प सही उत्तर नहीं हैं।अतः इसका सही उत्तर विकल्प 3 ‘उसकी आँखों से आँसू बह रहा था’ सही उत्तर है। स्पष्टीकरण: ‘उसकी आँखों से आँसू बह रहा था’ अशुद्ध वाक्य है क्योंकि इसमें वचन संबंधी त्रुटि है। जैसे ‘था’ के स्थान पर उचित वचन का प्रयोग नहीं है और उसके स्थान पर ‘थे’ वचन प्रयुक्त होगा क्योंकि ‘था’ क्रिया अव्याकरणिक है। अतः विकल्प 3 सही उत्तर होगा। विशेष: संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से उसके एक या अनेक होने का बोध हो उसे वचन कहते है। हिंदी मे वचन भी संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया रूपों मे परिवर्तन करते है।