ऐसा सर्वनाम जहां वक्ता स्वयं को प्रकट करता है, वहाँ उत्तम पुरुष सर्वनाम होता है। इसलिए ‘मैं किला देखने जाऊंगा।’ में ‘उत्तम पुरुष’ है।
सर्वनाम - संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। इसके छ: भेद हैं।