दिए गए विकल्पों में ‘के लिए’ ‘संप्रदान कारक’ का चिह्न है।
सम्प्रदान कारक का अर्थ होता है – देना। जिसके लिए कर्ता काम कर्ता है, उसे सम्प्रदान कारक कहते हैं। सम्प्रदान कारक के विभक्ति चिह्न ‘के लिए’ और ‘को’ होता है। जैसे- माँ बेटे के लिए खाना लायी।
संप्रदान कारक
कर्ता से कुछ देता है अथवा जिसके लिए क्रिया करता है उसे संप्रदान कारक कहते हैं।