'दुर्योधन अपनी दुष्टता के कारण मारा गया।’ यह वाक्य ‘संबंधबोधक अव्यय’ का उदाहरण है।
जो अव्यय शब्द किसी कारण का बोध कराते हैं उन्हें ‘कारणवाचक संबंधबोधक’ कहते हैं। जहाँ पर कारण, हेतु, वास्ते, निमित्त, खातिर आते है वहाँ पर ‘कारणवाचक संबंधबोधक’ होता है।
सम्बन्धबोधक अव्यय
वे शब्द जो संज्ञा, सर्वनाम शब्दों को अन्य संज्ञा, सर्वनाम शब्दों के साथ सम्बन्ध का बोध कराते हैं।