यहाँ पर ‘का’ विभक्ति का लोभ हुआ है, अत: यहां तत्पुरुष समास है।
समास
परिभाषा
उदाहरण
तत्पुरुष समास
तत्पुरुष समास वह होता है, जिसमें उत्तरपद प्रधान होता है, अर्थात प्रथम पद गौण होता है एवं उत्तर पद की प्रधानता होती है व समास करते वक़्त बीच की विभक्ति का लोप हो जाता है।