दिए गए विकल्पों में सही उत्तर विकल्प 3 ‘अयादि संधि’ है। अन्य विकल्प त्रुटिपूर्ण उत्तर हैं। अय् ‘नायक’ शब्द का संधि-विच्छेद ‘ने + अक’ (ऐ+अ=आय्+अ) होगा। यह अयादि संधि का उदाहरण है। अयादि संधि- जब ए, ऐ, ओ और औ के बाद कोई भिन्न स्वर आता है तो ‘ए’ का अय, ‘ऐ’ का आय्, ‘ओ’ का अव् और ‘औ’ का आव् हो जाता है।