दिए गए विकल्पों में उचित उत्तर विकल्प 3 ‘संयुक्त वाक्य’ है। अन्य विकल्प इसके अनुचित उत्तर हैं।
‘‘राधिका हँस रही थी और सोहन गा रहा था।’’ यह संयुक्त वाक्य का उदाहरण है।
सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल वाक्यों को और, एवं, तथा, या, अथवा, इसलिए, अतः, फिर भी, तो, नहीं तो, किन्तु, परन्तु, लेकिन, पर आदि का प्रयोग करके जोड़ा जाता है।