प्रश्न में ब्रिटिश काल में हुए विभिन्न भारतीय आंदोलन एवं घटनाओं का कालानुक्रम पूछा गया है।, जिनका सही क्रम निम्नानुसार है। (1) चंपारण सत्याग्रह-1917 ई.- भारत में गाँधी जी ने सत्याग्रह का पहला बड़ा प्रयोग बिहार के चंपारण में नील के किसानों के लिए किया। (2) तिलक की मृत्यु-1 अगस्त, 1920- में इसी दिन गाँधी जी ने भारत में ब्रिटिशर्स के खिलाफ असहयोग आंदोलन ( 1920 - 22) की शुरुआत की थी। (3) दांडी मार्च- गाँधी जी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन ( 1930−31) के दौरान 12 मार्च , 1930 को अपने 78 अनुयायियों के साथ साबरमती आश्रम ( अहमदाबाद ) से अपना ऐतिहासिक दाण्डी ( नौसारी जिला, गुजरात ) मार्च प्रारंभ किया था। 5 अप्रैल , 1930 को 241 मील (385 किमी. ) लम्बी पद यात्रा के बाद दाण्डी पहुँच कर 6 अप्रैल , 1930 को दाण्डी में अवैध रूप से नमक बनाकर नमक कानून तोड़ा। (4) शिमला समझौता-( जून-जुलाई, 1945) तत्कालीन भारतीय वायसराय लॉर्ड वेवेल ने शिमला में एक सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच समझौता होना था, परन्तु जिन्ना की मांगों को कांग्रेस द्वारा स्वीकार न करने के कारण यह समझौता नहीं हो पाया। इस सम्मेलन में गाँधी जी ने भाग नहीं लिया था, यद्यपि वे शिमला में ही उपस्थित थे।