भारत का पहला सम्प्रेषण सेटेलाइट (communication satelite) "Ariane passenger Pay load experiment: APPLE" 19 जून, 1981 को एरियन-I प्रक्षेपण यान (फ्रांस ) से दक्षिण अमेरिकी देश फ्रेंच गुयाना के कौरू (Kourou) प्रक्षेपण केन्द्र से छोड़ा गया था। यह भारत का पहला प्रयोगात्मक संप्रेषण उपग्रह था, जिसमें c -बैण्ड ट्रांसपोडर लगे हुए थे तथा यह ISRO द्वारा बनाया गया था, जिसे पृथ्वी की भू-स्थिर कक्षा में छोड़ा गया था।