केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO) की स्थापना 2 मई, 1951 को हुई थी इसका प्रमुख कार्य सांख्यिकीय कार्यों में समन्वयन करना, राष्ट्रीय आय का आकलन करना, उद्योगों का वार्षिक सर्वे और आर्थिक जनगणना निकालना/ करना, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) का संकलन करना आदि तथा अन्य कार्य -उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (UNME), मानव विकास सांख्यकी और जेंडर सांख्यकी आदि की गणना और प्रकाशन करना। यदि किसी वर्ष को आधार वर्ष मानकर उसकी कीमतों पर राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है, तो इसको वास्तविक राष्ट्रीय आय कहा जाता है। वास्तविक राष्ट्रीय आय =