भारत में कुल सड़क नेटवर्क लगभग 54.72 लाख किलोमीटर है, जो विश्व में दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है तदापि कुल सड़क नेटवर्क में राष्ट्रीय राजमार्गों का हिस्सा केवल 1.79% है। तथा राज्य राजमार्गों का हिस्सा केवल 3.05% है। भारत में सबसे ज्यादा सड़कों का घनत्व केरल में 5268.69 किमी. प्रति 1000 वर्ग किमी. है उसके बाद दूसरे स्थान पर त्रिपुरा का सड़क घनत्व 3026.23 किमी. प्रति 1000 , वर्ग किमी. है जबकि भारत में सबसे कम सड़क घनत्व जम्मू-कश्मीर में 100 किमी. प्रति 1000 वर्ग किमी. है,। तथापि भारत का औसत सड़क घनत्व 750 किमी. प्रति 1000 वर्ग किमी. है।