बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
(BSE); भारत का सर्वाधिक पुराना स्टॉक एक्सचेंज है। इसकी स्थापना 9 जुलाई, 1875 को हुई थी,
BSE का सूचकांक
S&PBSE SENSEX (S&P बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसिटिव इंडेक्स ) या
BSE 30 या SENSEX है इसमें बाजार पूँजीकरण भारित विधि ( 1 सितम्बर, 2003 से फ्री फ्लोट विधि) से 30 प्रमुख कंपनियों के शेयरों के उतार-चढ़ाव का अंकलन किया जाता है।
BSE30 या सेंसक्स को दलालों का संघ कहा जाता है, क्योंकि यहाँ विभिन्न कम्पनियों (30 कम्पनियाँ) के अंशों की खरीद बिक्री होती है।
NASDAQ (NYSE)- न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (USA) का सूचकांक है। तथा
S&P ( या स्टेन्डर्ड एण्ड पूअर्स-500 ) भी अमेरिका का स्टॉक एक्सचेंज सूचकांक है, जबकि डाउ जॉन्स एण्ड कम्पनी विश्व की सबसे बड़ी व्यवसायी एवं वित्तीय क्षेत्र की न्यूज कंपनी है। तथा निक्की (Nikkei-225) जापान का स्टॉक एक्सचेंज सूचकांक है।