राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFsm), 2007-08 रबी सीजन से प्रारंभ एक केन्द्र प्रायोजित योजना है। जिसे वर्ष 2011-12 तक (11वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक) चावल गेहूँ और दलहन का क्रमश: 10,8 , और 2 मिलियन टन अतरिक्त उत्पादन (कुल-20 मिलिन टन खद्यान्न का अतरिक्त उत्पादन प्राप्त करने के लिए लक्ष्य के साप प्रारंभ किया गया था। अत: विकल्प 4 सही उत्तर होगा।