सतपुड़ा श्रेणी- नर्मदा घाटी तथा ताप्ती नदी घाटी के मध्य, विंध्य श्रेणी के समांतर स्थित सतपुड़ा श्रेणी ब्लॉक पर्वत का उदाहरण है। इसके पश्चिम से पूर्व जाने पर क्रमश: राजपीपला, महादेव, गाबिलगढ़ एवं मैकाल पहाड़ियाँ मौजूद है। महादेव पहाड़ी पर स्थित धूपगढ़ ( 1350मी.) सतपुड़ा श्रेणी की सबसे ऊँची चोटी है तथा इसी पहाड़ी पर मध्य प्रदेश का प्रमुख और एकमात्र पर्वतीय पर्यटन क्षेत्र पंचमढ़ी स्थित है जो मध्य प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी भी है।