लिटमस टेस्ट हम किसी विलियन की अम्लीयता या क्षारीयता ( pH लेवल ) बताने के लिए करते हैं। अर्थात् अगर कोई विलियन (घोल) लाल लिटमस को नीला कर देता है, तो वह क्षारीय विलियन होता है तथा यदि विलियन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, तो वह अम्लीय विलियन होता है और आप जानते हैं, कि अम्ल का pHमान 0−7 तथा क्षार का pH मान 7−14 होता है। PH→−log[H+] होता है।