सूर्य (पृथ्वी के परिभ्रमण के कारण )23 सितम्बर के बाद दक्षिणायन ( दक्षिणी गोलार्द्ध में प्रवेश ) होने लगता है , तथा 22 दिसम्बर के आस-पास सूर्य की किरणें मकर रेखा ( 23
1
2
° दक्षिण ) पर लम्बवत् पड़ती है अर्थात् सूर्य, मकर रेखा के बिल्कुल ऊपर होता है। उस समय उत्तरी गोलार्द्ध में शीत काल होता है तथा तापमान कम होने के कारण एवं हिमालय की भौगोलिक स्थिति के कारण उस समय उत्तर-पश्चिम भारत में उच्च वायुदाब (तापमान अत्यंत कम) विकसित होता है।