15 नवम्बर, 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल का गठन किया गया। 19 दिसम्बर, 2008 से इसका पुनर्गठन किया गया, अब यह पाँच भागों में विभाजित हो गई है। प्रत्येक भाग को उत्पादन, पारेषण, वितरण जैसे भिन्न-भिन्न कार्य सौंपे गये हैं, ये कम्पनियाँ है। 1. The Chhattisgarh state power holding company Ltd. 2. The Chhattisgarh state power Generation company Ltd. 3. The Chhattisgarh state power Transmission company Ltd. 4. The Chhattisgarh state power Distribution company Ltd. 5. The Chhattisgarh state power Trading company Ltd. राज्य में मण्डल गठन के समय विद्युत उत्पादन की कुल स्थापित क्षमता 1,360MW थी, जो अब 2,424.7MW हो गई है। इसमें 2,280MW ताप विद्युत द्वारा तथा 138.7MW जल विद्युत द्वारा एवं 6MW सह-उत्पादन द्वारा स्थापित क्षमता है।