जनगणना 2011 में छत्तीसगढ़ का लिंगानुपात 991 है, जो देश के लिंगानुपात (943) से अधिक है, लिंगानुपात के मामले में राज्य भारत में पाँचवें स्थान पर है। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा लिंगानुपात वाले तीन जिले क्रमश: कोंडागाँव ( 1033 ), दंतेवाड़ा ( 1020 ) तथा बालोद (1022) है, जबकि राजसमुंद जिले का लिंगानुपात 1015 है। सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले क्रमश: रायपुर (963), दुर्ग (966) तथा कोरिया (968) है।