जब शरीर पर अत्यधिक शारीरिक वसा एकत्रित हो जाता है जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ने लगता है तो मोटापा की स्थिति बनती है। एनीमिया अर्थात् रक्ताल्पता लाल रक्त कोशिका ( RBC ) में पाए जाने वाले एक पदार्थ (कण) रूधिर वर्णिका यानि हीमोग्लोबिन की संख्या में कमी आने से होती है। यह बीमारी लौहतत्व युक्त भोजन की कमी से होती है।