CTET Class I to V 28 Jan 2023 Paper

Show Para  Hide Para 
Question Numbers: 100-105
निर्देश : निम्नलिखित कविता को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए।
आते ही उपकार याद हे माता ! तेरा,
हो जाता मन मुग्ध भक्ति भावों का प्रेरा।
तू पूजा के योग्य, कीर्ति तेरी हम गांवें,
मन तो होता तुझे उठाकर शीश चढ़ावे।
वह शक्ति कहाँ हा ! क्या करें, क्यों हमको लज्जा न हो ?
हम मातृभूमि ! केवल तुझे शीश झुका सकते अहो !
© examsnet.com
Question : 100
Total: 150
Go to Question: