सही उत्तर जेम्स प्रिंसेप है । अशोक (269 से 232 ईसा पूर्व) : वह बिन्दुसार का पुत्र था। उनके अन्य नाम देवानामपिया और पियादासी थे । उन्हें 269 ईसा पूर्व सिंहासन पर ताज पहनाया गया था । वह 261 ईसा पूर्व में लड़ी गई कलिंग की लड़ाई के लिए प्रसिद्ध थे। जेम्स प्रिंसेप 1837 में अशोक के शिलालेख को समझने वाला पहला था।