माना कि राजू की वर्तमान आयु ‘x’ है। दी गई जानकारी के अनुसार, 15 साल बाद राजू की उम्र 5 साल पहले उसकी उम्र से 5 गुना हो जायेगी। x + 15 = 5 (x – 5) ⇒x + 15 = 5x – 25 ⇒5x - x = 15 + 25 ⇒4x = 40 ⇒x=10 राजू की वर्तमान आयु 10 वर्ष है। अतः, “10” सही उत्तर है।