1. X, Y के दादा के एकलौते पुत्र की एकलौती पुत्री है = इसका अर्थ यह है कि X और Y या तो सहोदर हैं (यदि Y के पिता Y के दादा के पुत्र हैं) या चचेरे भाई, बहन हैं(यदि Y की माँ Y के दादा की पुत्री है)। 2. Y के दादा की एकमात्र संतान है = इसका अर्थ यह है कि Y के पिता Y के दादा के पुत्र हैं तथा X और Y सहोदर हैं।