IBPS RRB Office Assistant Mains 16 Sep 2023 Paper

Show Para  Hide Para 
Question Numbers: 9-13
दिशा: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
छह व्यक्ति P, Q, R, S, T, और U एक तीन मंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि भूतल का क्रमांक 1 है, उसके ऊपर मंजिल का क्रमांक 2 है और शीर्ष मंजिल का क्रमांक 3 है। प्रत्येक मंजिल में 2 फ्लैट, फ्लैट-X और फ्लैट-Y के रूप में स्थित है। मंजिल-2 का फ़्लैट-X, मंजिल-1 के फ़्लैट-X के ठीक ऊपर और मंजिल-3 के फ़्लैट-X के ठीक नीचे है। इसी प्रकार मंजिल-2 का फ्लैट-Y, मंजिल-1 के फ्लैट-Y के ठीक ऊपर और मंजिल-3 के फ्लैट-Y के ठीक नीचे है। फ्लैट-X, फ्लैट-Y के पश्चिम में है। ये सभी व्यक्ति अलग-अलग शहरों से हैं।
वह व्यक्ति जो कोलकाता से है, U के ठीक ऊपर रहता है। S, U के पश्चिम में रहता है। P और जो कोलकाता से है वह एक ही मंजिल पर नहीं रहते हैं। न तो S न ही Q बैंगलोर से है। U या तो पुणे से है या आगरा से है। Q और दिल्ली में रहने वाले व्यक्ति, जो Q के ऊपर रहता है, के बीच एक मंजिल है। T फ्लैट Y में नहीं रहता है। व्यक्ति जो मुंबई से है उसी मंजिल पर रहता है जिस पर आगरा से रहने वाला व्यक्ति रहता है। P, फ्लैट X में विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।
© examsnet.com
Question : 11
Total: 200
Go to Question: