IBPS RRB Officer Scale 1 Exam 13 Sep 2020 Prelims Shift 1 Paper

Show Para  Hide Para 
Question Numbers: 32-36
निर्देश: दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
दस डिब्बों A, B, C, D, E, F, G, H, I और J को किसी विशेष क्रम में एक के ऊपर एक रखा गया है। डिब्बा संख्या 1 शीर्ष पर है और डिब्बा संख्या 10 सबसे नीचे है। डिब्बा A और डिब्बा B के बीच तीन डिब्बे हैं। डिब्बा I को एक सम संख्या वाले स्थान पर रखा गया है। डिब्बा J, F के ठीक ऊपर और C के ठीक नीचे है। डिब्बा G को डिब्बा D और डिब्बा H के मध्य रखा गया है। डिब्बा D और डिब्बा I के मध्य तीन डिब्बे हैं। डिब्बा B न तो शीर्ष पर है और न ही सबसे नीचे है। डिब्बा F नौवें स्थान पर है।बॉक्स G बॉक्स H के ठीक ऊपर है।
© examsnet.com
Question : 32
Total: 80
Go to Question: