IBPS RRB PO Mains 29 Sep 2024 Paper

© examsnet.com
Question : 121
Total: 200
नीचे एक संवाद दिया गया है, संवाद के जरिए आपको समझना है कि किस मुहावरे का प्रयोग किया गया है, मुहावरे को समझकर उसके उचित अर्थ को चुने।
पिता- राहुल आज आप इतने विचलित क्यों लग रहे हो ?
राहुल - कुछ नहीं पिताजी।
पिता - बेटा बताओं क्या हुआ है ?
राहुल- मैंने स्नातक में प्रेवश के लिए आई. आई. टी की प्रवेश परीक्षा दी थी, आज उसका रिजल्ट आने वाला है, तो इसलिए ही में थोड़ा परेशान हूँ न जाने कैसा परिणाम आएगा।
पिता - बेटा इसके लिए चिंता होना तो स्वभाविक है, परंतु आप परेशान न हो, अपने ऊपर विश्वास रखो, मुझे पता है, आपने मेहनत की थी।
राहुल - जी पीताजी।
राहुल - पीताजी रिजल्ट आ गया, मेरी अच्छी रैंक आयी है।
पीता- मुझे पता था, कि तुम्हारा हो जाएगा, मेरा तो अंग-अंग फूले नहीं समा रहा। 
Go to Question: