IBPS RRB PO Mains 29 Sep 2024 Paper

© examsnet.com
Question : 140
Total: 200
निम्नलिखित प्रश्नों में पॉंच वाक्य A, B, C, D, E के रूप में संकेतित हैं। नीचे दिये गये पॉंच विकल्पों में से एक विकल्प को चुनिये जिसमें वाक्यों का सर्वाधिक तार्किक क्रम हो।
(A) भारत दुनिया भर के आईटी दिग्गजों और निवेश बैंकों की गैर-प्रमुख गतिविधियों का केंद्र है।
(B) लाखों नौकरियों का सृजन हुआ जिसने भारत के क्रय शक्ति समानता (पीपीपी) सूचकांक को और आगे बढ़ाया।
(C) 1992 में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था खोली जिससे वित्त और अधिक से अधिक आर्थिक अवसरों का प्रवाह हुआ।
(D) भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था था जिसके साथ आईटी क्रांति और इंटरनेट क्रांति आई।
(E) पश्चिम के बड़े निगमों ने भारतीय बाजार की वास्तविक क्षमता को देखना शुरू किया।
Go to Question: