OTET Paper 1 Exam 2018 Paper

Show Para  Hide Para 
Question Numbers: 36-40
निर्देश: निम्नलिखित कवितांश को पढकर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
पीपल की ऊँची डाली पर बैठी चिड़िया गाती है;
तुम्हें ज्ञात अपनी बोली में क्या संदेश सुनाती है?
चिड़िया बैठी प्रेम-प्रीति की रीति हमें सिखलाती है,
वह जग के बंदी मानव को
मुक्ति-मंत्र बतलाती है |
वन में जितने पक्षी हैं,
खंजन, कपोत, चातक, कोकिल,
काक, हंस, शुक, आदि वास
करते सब आपस में हिलमिल |
करते सब मिलजुलकर रहते हैं,
सब मिलजुलकर खाते हैं,
आसमान ही उनका घर है,
जहाँ चाहते जाते हैं,
© examsnet.com
Question : 37
Total: 150
Go to Question: