टिंडल प्रभाव - जब प्रकाश किरणें कोलाइड प्रकाश से होकर गुजरती हैं तो प्रकाश का प्रकीर्णन होता है तथा प्रकाश का मार्ग दिखाई देने लगता है प्रकाश की इस घटना को ही टिंडल प्रभाव कहा जाता है। किसी कोलाइडी विलयन में उपस्थित कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन होने की परिगणना टिण्डल प्रभाव कहलाती है। दूध और मंड (स्टार्च) विलयन टिंडल प्रभाव प्रदर्शित करते हैं क्योंकि ये कोलाइडी होते हैं।