फुलेरीन कार्बन का बहुत ही उपयोगी अपरूप है। कार्बन के इस जटिल रूप में कार्बन परमाणु एक दूसरे से षटफलाकार या पंच भुजाकार रूप में जुड़कर एक पिंजड़े की आकृति बनाता है। फुलेरीन का सबसे साधारण रूप बकमिन्सटर है। इसमें प्रत्येक अणु में 60 कार्बन परमाणु होते हैं जो 12 पेंटागॉन्स तथा 20 हेक्सागॉन्स के रूप में व्यवस्थित होते हैं। इसके अतिरिक्त C32,C50,C70,C76 आदि फुलेरीन्स छोटे बड़े गोलाकार रचनाओं के रूप में पाए जाते हैं।