भारतीय संविधान के भाग IV (अनुच्छेद 36 से 51 ) हमारी राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों (DPSP) से संबधित है। ● इस भाग में निहित प्रावधानों को किसी भी अदालत द्वारा लागू नहीं किया जा सकता है। ● राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों की अवधारणा आयरिश संविधान से उधार ली गई थी। ● यह 1935 के भारत सरकार अधिनियम में प्रदत्त निर्देशों से मिलता जुलता है।