खानवा की लड़ाई 16 मार्च, 1527 को मेवाड़ के राणा साँगा के नेतृत्व में प्रथम मुगल सम्राट बाबर और राजपूत सेना के हमलावर बलों के बीच लड़ी गई थी। यह राजस्थान के भरतपुर जिले में खानवा के पास लड़ी गई थी। इस जीत के बाद बाबर ने गाजी (विश्वास का योद्धा) की उपाधि धारण की।